पटना, 8 नवंबर 2025:
बिहार विधानसभा चुनाव में सपा मुखिया एवं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने शनिवार को पूर्णिया के धमदहा और मधुबनी के राजनगर विधानसभा क्षेत्रों में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में जोरदार जनसभाएं कीं।
अखिलेश यादव ने जनसभा में कहा कि इस बार जनता के चेहरों पर बदलाव की खुशी साफ दिखाई दे रही है। उन्होंने दावा किया कि बिहार में महागठबंधन की जीत तय है और 11 नवंबर के बाद भारतीय जनता पार्टी “बिहार से नौ दो ग्यारह” हो जाएगी।
सपा प्रमुख ने कहा कि तेजस्वी यादव और महागठबंधन ने ठान लिया है कि अब बिहार से युवाओं का पलायन नहीं होगा, बल्कि इस बार “बीजेपी के लोगों का पलायन” होने जा रहा है। उन्होंने कहा, “युवाओं से नौकरी छीनी गई, आरक्षण छीना गया, उनका अपमान किया गया। अब वही युवा बीजेपी के खिलाफ मतदान कर रहे हैं।
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अयोध्या में भी हमने बीजेपी को हरा दिया, भगवान श्रीराम ने समाजवादी पार्टी को आशीर्वाद दिया है। हमारे (यूपी) मुख्यमंत्री तो खाद की बोरी में भी चोरी करते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी 5 किलो राशन देकर जनता पर एहसान जता रही है, जबकि सच्चाई यह है कि यहां तो राशन में भी चोरी है। किसानों और ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुए अखिलेश ने कहा कि हम गांव में रहने वाले हर किसान और गरीब परिवार की मदद करेंगे।
अखिलेश यादव ने बिहार की जनता से अपील की कि वे तेजस्वी यादव का समर्थन करें और उन्हें मुख्यमंत्री बनने का अवसर दें।






