प्रमोद कुमार
मलिहाबाद (लखनऊ), 9 नवंबर 2025 :
रहीमाबाद थाने पर तैनात एक सिपाही का बार बालाओं के साथ झूम कर नाचते ठुमके लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो क्षेत्र के गोंदा मोअज्जमनगर मेले में आयोजित कार्यक्रम का बताया गया है। वीडियो में सिपाही की पहचान हृयदेश गौतम के रूप में हुई है। अब वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
वायरल वीडियो 25 अक्टूबर को गोंदा मोअज्जमनगर में आयोजित मेले का बताया जा रहा है, जहां स्टेज पर बार बालाओं का डांस प्रोग्राम चल रहा था। एक चर्चित गाने पर ठुमके लगातीं बालाओं के बीच सिपाही भी स्टेज पर चढ़ गया। सादी वर्दी में दिख रहा सिपाही सिर पर गमछे को घूंघट की शक्ल में डालकर ठुमके लगाने लगा।
इसी नजारे का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर फैल गया, जिसके बाद रहीमाबाद थाने में तैनात आरक्षी हृदयेश गौतम की पहचान हो गई। पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया है। रहीमाबाद इंस्पेक्टर अरुण कुमार त्रिगुनायक से सिपाही की रिपोर्ट मांगी गई है। डीसीपी उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। प्रकरण की जांच एसीपी मलिहाबाद को सौंपी गई है।






