बाराबंकी, 9 नवंबर 2025:
यातायात माह नवंबर 2025 के अंतर्गत चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के दौरान शहर के पटेल तिराहे पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने फूलों से सजी शाही कार में जा रहे दूल्हे को बीच रास्ते पर रोक लिया। इन दौरान ड्राइवर व अन्य लोगों को उनके द्वारा तोड़े गए कायदे कानून की जानकारी दी। हिदायत दी चूंकि शादी का मौका है जाइये लेकिन आगे ध्यान रखिएगा।
बताया गया कि मोडीफाई की गई सफेद रंग की इस लंबी चौड़ी कार में सवार दूल्हा और उसके करीबी रिश्तेदार सवार थे। पटेल तिराहे पर कार को रोका गया तो पता चला कि सुरक्षा से जुड़े कई इंतजाम अंदर थे ही नहीं। ट्रैफिक इंस्पेक्टर रामरतन यादव ने मोडीफाई कार के ड्राइवर को समझाया कि खुशी का मौका हो या सफर छोटा-बड़ा, सुरक्षा सबसे पहले होनी चाहिए। सीट बेल्ट का इंतजाम करिए वरना आगे फिर मिले तो कार्रवाई तय है।
हालांकि, शादी के माहौल को देखते हुए उन्होंने किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की। नसीहत सुनने के बाद दूल्हे और उसके परिजनों ने शुक्रिया अदा किया। इस दौरान शाही कार में सवार दूल्हे राजा को पुलिस द्वारा रोकने पर लोग उत्सुकतावश रुक गए। थोड़ी ही देर में इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे पुलिस की सजगता और दूल्हे की शाही कार दोनों चर्चा में आ गए।






