खेल डेस्क, 10 नवंबर 2025
आए दिन भारत खेल की दुनिया में नए-नए आयाम गढ़ रहा है, हाल ही में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने विश्वकप जीता और अब देश के स्टार निशानेबाज अनीश भानवाला ने आईएसएसएफ वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन किया। रविवार को खेले गए 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में अनीश ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। हरियाणा के 23 साल के अनीश ने फाइनल मुकाबले में दो बार शूट ऑफ जीतकर सभी का दिल जीत लिया।
पहले उन्होंने जर्मनी के इमैनुएल म्यूलर को तीसरे स्थान के लिए हराया और फिर यूक्रेन के मैक्सिम होरोडीनेट्स को पछाड़ते हुए रजत पदक पक्का किया। अनीश ने शुरुआत से ही अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया था।
क्वालिफिकेशन में भी रहा शानदार प्रदर्शन
क्वालिफिकेशन राउंड में अनीश ने बेहतरीन स्कोर किया। उन्होंने 585 अंक यानी 291 और 294 बनाकर दूसरा स्थान हासिल किया और फाइनल में जगह बनाई। यह पहला मौका था जब उन्होंने विश्व चैंपियनशिप के पिस्टल इवेंट के फाइनल में एंट्री की। फाइनल राउंड में अनीश ने 28 अंक जुटाए जबकि फ्रांस के क्लेमेंट बेसागेट ने 31 अंकों के साथ गोल्ड मेडल जीता। बेसागेट ने क्वालिफिकेशन में भी 589 अंक बनाकर पहला स्थान प्राप्त किया था।

शुरुआत से अंत तक रोमांच बना रहा
फाइनल की शुरुआती तीन सीरीज के बाद अनीश 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर थे जबकि चीन के नी झिक्सिन 17 अंकों के साथ पहले स्थान पर थे। इसके बाद एलिमिनेशन राउंड में अनीश ने लगातार चार चार अंक जुटाकर अपनी पकड़ मजबूत रखी। हालांकि तीसरे एलिमिनेशन राउंड में थोड़ी चूक हुई और उनका स्कोर 22 पर आ गया जबकि बेसागेट 25 अंक तक पहुंच गए। इसके बावजूद अनीश ने हिम्मत नहीं हारी और शानदार वापसी करते हुए शूट ऑफ में जीत दर्ज की। इसी के साथ उन्होंने सिल्वर मेडल पक्का किया और भारत के लिए एक और उपलब्धि जोड़ दी।
टीम इवेंट में भी रहा दमदार प्रदर्शन
भारत के अन्य निशानेबाजों में आदर्श सिंह ने 575 अंक यानी 285 और 290 के साथ 22वां स्थान पाया जबकि समीर 571 अंक यानी 286 और 285 के साथ 35वें नंबर पर रहे। टीम इवेंट में अनीश आदर्श और समीर की भारतीय टीम ने कुल 1731 अंक जुटाए और पांचवें स्थान पर रही।
भारत को गर्व महसूस कराया
यह जीत अनीश के करियर के लिए एक बड़ा कदम है। उन्होंने दिखा दिया कि भारतीय निशानेबाज अब किसी भी इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर जीत हासिल करने की क्षमता रखते हैं। फाइनल में उनका आत्मविश्वास और खेल के प्रति जुनून देखकर हर भारतीय को गर्व हुआ। अनीश भानवाला का यह प्रदर्शन आने वाले समय में भारत के लिए कई नई उम्मीदों के दरवाजे खोलता है।






