लखनऊ, 11 नवंबर 2025
यूपी विधानसभा के वर्ष 2027 के चुनाव की तैयारी में जुटे सपा मुखिया एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मंगलवार को युवाओं को केंद्र में रखकर अपनी नई राजनीतिक रणनीति का ऐलान किया। लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने घोषणा की कि सपा “विजन इंडिया प्लान–डेवलप एसेंट” नाम से एक नया कार्यक्रम शुरू करने जा रही है।
अखिलेश ने कहा कि नई पीढ़ी समावेशी और प्रगतिशील विकास चाहती है। सपा का यह विजन उसी सोच को आगे बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि निवेशक तभी आते हैं जब सरकार उनकी जरूरतें समझे और उचित सुविधाएं दे। मेरे कार्यकाल में सैमसंग ने निवेश किया क्योंकि हमने उनकी आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी थी।
सपा प्रमुख ने बताया कि पार्टी जनता के बीच जाकर अपना विजन डॉक्यूमेंट साझा करेगी और अपने पिछले शासनकाल के विकास कार्यों को सामने रखेगी। बेरोजगारी को सबसे बड़ी चुनौती बताते हुए अखिलेश ने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए ठोस और व्यावहारिक विजन जरूरी है। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश की पहली स्टार्टअप नीति समाजवादी सरकार के दौरान बनी थी। अब पार्टी युवाओं को फिर से स्टार्टअप्स और नवाचार की दिशा में प्रेरित करेगी।
उन्होंने कहा कि हमारा ‘न्यू इंडिया’ मतलब वैज्ञानिक सोच वाला, सकारात्मक और प्रगतिशील भारत है। समाजवादी सरकार ने जब एक्सप्रेसवे की परिकल्पना की थी तब देश में यह सोच भी नहीं थी। यूपी का पहला काऊ मिल्क प्लांट और एग्रीकल्चरल प्लांट हमारी ही सरकार में बने। हमारी राजनीति विभाजन की नहीं, बल्कि विजन की राजनीति है।
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव हार रही है। गठबंधन बहुमत की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सपा इंडिया का विजन लेकर विभाजन की राजनीति के खिलाफ आगे बढ़ रही है।
दिल्ली ब्लास्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है और पूरा देश चाहता है कि आतंकवाद का खात्मा हो। उन्होंने घटना को आजादी के प्रतीक स्थल पर हुई बेहद निंदनीय घटना बताया।






