पंकज
काकोरी (लखनऊ) 11 नवंबर 2025 :
राजधानी काकोरी के चकौली गांव से समदा जा रहे 26 वर्षीय मजदूर दिलीप लोधी की सोमवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया गया कि दिलीप बिना हेलमेट के बाइक से समदा की ओर जा रहा था, तभी रात करीब साढ़े सात बजे समदा मार्ग किनारे बनी पुलिया से बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दिलीप गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को लोकबंधु अस्पताल भिजवाया, जहां इलाज के दौरान रात करीब 9 बजे उसकी मौत हो गई।
चकौली गांव निवासी उनके भाई विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि दिलीप किसी निजी काम से समदा गया था। पुलिया से बाइक टकराने पर उन्हें सिर में गंभीर चोटें आईं। डॉक्टरों ने काफी प्रयास किया, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिवार में पत्नी सुनीता वर्मा, नौ वर्षीय बेटा ऋषि राजपूत, मां भोगावती और दो भाई विश्वनाथ प्रताप व विपिन सिंह हैं। हादसे पर लोगों ने कहा हेलमेट पहना होता तो शायद दिलीप की जान बच जाती।






