Lucknow City

युवक ने लगाई फांसी… पुलिस की फुर्ती मौत से छीन लाई जिंदगी, परिवार ने ली राहत की सांस

पत्नी से झगड़े के बाद नशे के आवेश में कमरे में जाकर खुद को बंद कर लिया, भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसी तब तक युवक फंदा डाल चुका था

एमएम खान

मोहनलालगंज (लखनऊ) 11 नवंबर 2025 :

मोहनलालगंज के कूढ़ा गांव में सोमवार रात एक युवक ने घरेलू विवाद के बाद आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की समय रहते दिखाई गई फुर्ती और सूझबूझ से उसकी जान बच गई। टीम ने दरवाजा तोड़कर युवक को फंदे से नीचे उतार लिया।

बताया गया कि कूढ़ा गांव निवासी विशाल ने पुलिस को फोन कर बताया कि उसका भाई गुड्डू पुत्र कालिका पत्नी से झगड़े के बाद कमरे में बंद होकर फांसी लगाने की कोशिश कर रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने बिना देर किए टीम को मौके पर रवाना किया। पुलिस मौके पर पहुंची और आनन फानन दरवाजा तोड़ा, तो सामने का नज़ारा रोंगटे खड़े कर देने वाला था।

WhatsApp Image 2025-11-11 at 6.34.40 PM
Police Save Youth from Suicide

गुड्डू लाल साड़ी के सहारे छत की कुंडी में फंदा डाल चुका था। आरक्षी किशन जायसवाल और सत्येंद्र कुमार ने उसे नीचे उतार लिया। जांच में पता चला कि गुड्डू शराब के नशे में था और पत्नी से हुए विवाद के बाद आवेश में यह कदम उठाने जा रहा था। परिवार के लोगों ने बताया कि पुलिस अगर कुछ मिनट और देर से पहुंचती, तो अनहोनी तय थी। थाना प्रभारी दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि समय पर की गई कार्रवाई से उसकी जान बच गई। घटना के बाद इलाके में पुलिस की तेजी चर्चा बनकर फैल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button