लखनऊ, 13 नवंबर 2025 :
1988 का वो दौर जब हर आंखें बस उसी मुस्कान की तलाश में थीं… और एक नाम हर जुबां पर था – जूही चावला। फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ ने उन्हें सिर्फ पर्दे पर नहीं, बल्कि दिलों में भी बेशुमार शोहरत दिला दी। एक ही फिल्म, एक ही किरदार, और रातों-रात बन गई जूही चावला उस जमाने की नेशनल क्रश।
बॉलीवुड की चुलबुली और प्यारी हीरोइन जूही चावला आज अपना 58वां जन्मदिन मना रही हैं। 13 नवंबर 1967 को लुधियाना में जन्मी जूही ने अपने टैलेंट, मेहनत और स्टाइल से सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बनाई।

मिस इंडिया से बॉलीवुड की स्टार
जूही चावला ने 1984 में मिस यूनिवर्स में नेशनल कॉस्ट्यूम विनर का ताज जीता। इसके बाद 1986 में फिल्म सल्तनत से बॉलीवुड में कदम रखा, हालांकि यह फिल्म फ्लॉप रही। लेकिन 1988 में आई कयामत से कयामत तक ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। इसके बाद उन्होंने हम हैं राही प्यार के, इश्क़, यस बॉस जैसी फिल्मों में अपनी मासूमियत और एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता।
एक्ट्रेस, बिजनेसवुमन और एक्टिविस्ट
जूही सिर्फ स्क्रीन की क्वीन नहीं हैं। वह प्रोड्यूसर, environmental activist और बिजनेसवुमन भी हैं। बॉलीवुड से कुछ समय के ब्रेक के बाद उन्होंने अपने बिजनेस और रियल एस्टेट में सफलता हासिल की। जूही चावला की नेटवर्थ लगभग 7,790 करोड़ रुपये आंकी गई है। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, उनके परिवार की नेटवर्थ में पिछले साल की तुलना में 69% की बढ़ोतरी हुई है। उनका बड़ा इनकम सोर्स नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स है।

जूही और जय मेहता की मुलाकात और शादी की दिलचस्प कहानी
जूही चावला के पति जय मेहता उनसे 7 साल बड़े हैं। जय की पहली पत्नी सुजाता बिड़ला एक प्लेन हादसे में चल बसी थीं। साल 1992 में जूही फिल्म ‘कारोबार’ की शूटिंग कर रही थीं। इसी दौरान डायरेक्टर राकेश रोशन ने जूही और जय की मुलाकात करवाई। शुरुआती दौर में दोनों सिर्फ दोस्त बने। जब जूही को पता चला कि जय की पत्नी का निधन हो गया है, तो उन्होंने जय के प्रति अपनापन और समझदारी दिखाई। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती मजबूत हो गई। कुछ समय बाद जूही की मां एक कार हादसे में चल बसीं। इस मुश्किल समय में जय ने जूही का बहुत सहारा दिया। यही वजह थी कि जूही शादी के फैसले के लिए तैयार हुईं।
अंत में, जूही और जय ने 1995 में शादी कर ली। बेटी जाह्नवी और बेटा अर्जुन उनकी दो संतानें हैं।
फिल्मी करियर और अब की लाइफ
जूही ने जय मेहता से शादी के बाद फिल्मों से दूरी बनाई थी, लेकिन अब वह धीरे-धीरे एक्टिव हो रही हैं। फिल्मों में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली जूही ने साबित किया कि ग्लैमर, टैलेंट और बिजनेस स्मार्टनेस साथ-साथ चल सकते हैं।






