ED का बड़ा एक्शन: राज कुंद्रा मनी लॉन्ड्रिंग केस में अतुल श्रीवास्तव हिरासत में, पडरौना में परिवार से पूछताछ जारी

thehohalla
thehohalla

हरेन्द्र दुबे

29 नवम्बर 2024:

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और पोर्नोग्राफी केस के तार अब गोरखपुर से भी जुड़ गए हैं। इस हाई-प्रोफाइल मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गोरखपुर से अतुल श्रीवास्तव को हिरासत में लिया है। अतुल सॉफ्टवेयर कंपनी चलाते हैं।

अतुल कुशीनगर जिले के कोतवाली पडरौना छावनी का रहने वाला है। ED की एक टीम इस वक्त उनके पडरौना स्थित घर पर छापेमारी कर परिवार से पूछताछ कर रही है। अतुल के पिता प्रमोद श्रीवास्तव और माता घर पर ही मौजूद हैं।

संदिग्ध लेन-देन पर फोकस:

ED को शक है कि अतुल श्रीवास्तव, जो सॉफ्टवेयर कंपनी चलाते हैं, उनके बैंक खातों में कई संदिग्ध अंतरराष्ट्रीय लेन-देन हुए हैं। इन ट्रांजेक्शन्स का सीधा कनेक्शन राज कुंद्रा के नेटवर्क से होने की संभावना है। अधिकारियों ने उनके पिता प्रमोद श्रीवास्तव और मां से भी घंटों पूछताछ की।

सॉफ्टवेयर कंपनी से जुड़ा कुंद्रा नेटवर्क:

सूत्रों के मुताबिक, अतुल श्रीवास्तव अपनी सॉफ्टवेयर कंपनी के जरिए राज कुंद्रा के डिजिटल नेटवर्क को तकनीकी सपोर्ट दे रहे थे। ED अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या उनके जरिए पोर्नोग्राफी से जुड़े प्लेटफॉर्म्स को ऑपरेट किया जा रहा था।

गोरखपुर बना जांच का केंद्र:

गोरखपुर में अतुल श्रीवास्तव की गिरफ्तारी के बाद ED की टीम ने कार्रवाई तेज कर दी है। पडरौना छावनी में उनके घर पर छापेमारी के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों के खातों और कागजातों की भी जांच की जा रही है। कुशीनगर और कानपुर में भी इस मामले से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी जारी है।

ED की कार्रवाई ने गोरखपुर और आसपास के इलाकों में हलचल मचा दी है। मनी लॉन्ड्रिंग और पोर्नोग्राफी के इस मामले में राज कुंद्रा के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की परतें खुलने की संभावना है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *