Barabanki City

प्रदेशीय ‘कुराश’ प्रतियोगिता में सहारनपुर का दबदबा… बालक-बालिका दोनों वर्गों में जीता खिताब

कुराश को मार्शल आर्ट की तरह एक पारंपरिक युद्धकला का दर्जा दिया जाता है। इसमें ताकत संतुलन और हुनर का तालमेल दिखता है।वाराणसी बालक तो मेरठ बालिका वर्ग में उपविजेता बना

बाराबंकी, 13 नवंबर 2025:

बाराबंकी में आयोजित 69वीं विद्यालयीय प्रदेशीय कुराश प्रतियोगिता का समापन राजकीय इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम में हुआ। खिताबी मुकाबलों में सहारनपुर मण्डल अपना दबदबा कायम रखते हुए बालक और बालिका दोनों वर्गों में विजेता बना। वाराणसी मण्डल बालक वर्ग में उपविजेता, जबकि मेरठ मण्डल बालिका वर्ग में उपविजेता रहा।

तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 11 मण्डलों के 321 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. महेन्द्र देव ने कहा कि सरकार खेलों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है। पहली बार प्रदेश को सात राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी का अवसर मिला है। वह दिन दूर नहीं जब हमारे विद्यालयों के बच्चे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराएंगे। समापन समारोह में सभी खिलाड़ियों, टीम मैनेजरों और कोच को सम्मानित किया गया।

संयुक्त शिक्षा निदेशक अयोध्या मण्डल योगेन्द्र कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक ओ.पी. त्रिपाठी, अंतर्राष्ट्रीय रेफरी विकांत कुमार, मंजू न्याल और अंतरिक्ष सैनी सहित कई शिक्षाधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button