पंकज
काकोरी (लखनऊ), 13 नवंबर 2025:
राजधानी लखनऊ के काकोरी विकासखंड में बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी रामराज की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा (खेलकूद) प्रतियोगिता का आयोजन बेसिक विद्यालय भरोसा के प्रांगण में किया गया।
मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख नीतू यादव ने दीप प्रज्ज्वलन और ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में ब्लॉक काकोरी की 10 न्याय पंचायतों के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्राथमिक स्तर पर खो-खो (बालक वर्ग) में प्राथमिक विद्यालय गवालपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बालिका वर्ग में बेसिक विद्यालय पानखेड़ा विजेता रहा। कबड्डी (बालक वर्ग) में बेसिक विद्यालय भरोसा की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। जूनियर स्तर पर खो-खो (बालक वर्ग) में बेसिक विद्यालय खुशहालगंज ने बाजी मारी, वहीं बालिका वर्ग में भी शानदार प्रदर्शन रहा।
कबड्डी जूनियर वर्ग में बालक वर्ग का प्रथम स्थान बेसिक विद्यालय भरोसा तथा बालिका वर्ग का प्रथम स्थान सैदपुर मेहरी की टीम ने अपने नाम किया।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह यादव ने सभी का आभार जताया।






