Barabanki City

प्रसूता की मौत के बाद हॉस्पिटल सील… मालिक व आशा वर्कर समेत तीन पर केस दर्ज

परिजनों ने हाईवे पर प्रदर्शन की चेतावनी दी थी, मौत के बाद आशा वर्कर पर लगाया था सीएचसी में सुविधा बंद बताकर निजी अस्पताल भेजे जाने का आरोप

बाराबंकी, 14 नवंबर 2024:

बाराबंकी के रामनगर क्षेत्र स्थित ग्रीन हॉस्पिटल में सिजेरियन डिलीवरी के बाद एक प्रसूता की मौत पर हंगामा होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को सील कर दिया है। वहीं पुलिस नेअस्पताल मालिक, आशा वर्कर सहित तीन लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

रजनापुर निवासी बबलू (27) की पत्नी लक्ष्मी को मंगलवार शाम प्रसव पीड़ा होने पर ग्रीन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। रात करीब 8 बजे डॉक्टरों ने सिजेरियन ऑपरेशन कर बच्ची को जन्म दिलाया।
लेकिन ऑपरेशन के तुरंत बाद ही लक्ष्मी की हालत खराब होनी शुरू हो गई। बुधवार दोपहर अस्पताल प्रबंधन ने गंभीर स्थिति बताकर उसे जिला अस्पताल रेफर किया, जहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई।

मृतका के पति बबलू ने आरोप लगाया कि उन्होंने पहले गांव की आशा वर्कर से संपर्क किया था।
आशा वर्कर ने सीएचसी में प्रसव सुविधा बंद होने की बात कहकर उन्हें जबरन निजी ग्रीन हॉस्पिटल भेजा।
बबलू का दावा है कि सिजेरियन ऑपरेशन के लिए उनसे 25,000 रुपये भी पहले ही जमा करा लिए गए थे। पोस्टमॉर्टम के बाद बुधवार रात जब शव गांव पहुंचा, तो परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। गुरुवार सुबह लोग शव को हाईवे पर रखकर प्रदर्शन की तैयारी में थे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अस्पताल संचालक, आशा वर्कर और एक अन्य व्यक्ति पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। सीएमओ डॉ. अवधेश यादव के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रीन हॉस्पिटल सील कर दिया। साथ ही एसीएमओ डॉ. एल.बी. गुप्ता की अगुवाई में चार सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है, जो जल्द ही रिपोर्ट सौंपेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button