Sports

बुमराह की घातक गेंदबाज़ी से ढेर हुआ साउथ अफ्रीका, जानिए पहले दिन का ‘डबल ड्रामा’

कोलकाता टेस्ट का पहला दिन रोमांच से भरा, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 122 रन की बढ़त बनाई है। पहले दिन बुमराह की आग और भारत की संभलती शुरुआत ने कहानी दिलचस्प बना दी है।

खेल डेस्क, 14 नवंबर 2025 :

आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में चल रहे टेस्ट मैच का पहला दिन काफी ड्रामेटिक रहा। खराब रोशनी के कारण 90 की जगह केवल 75 ओवर का खेल हो सका, लेकिन जितना खेल हुआ, वह रोमांच से भरा था।

साउथ अफ्रीका की बैटिंग धरी रह गई

टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम पहले घंटे में ही हिल गई। दोनों ओपनर जल्दी आउट हुए और लंच तक हालत और खराब हो चुकी थी। टीम के 8 खिलाड़ी पैवेलियन लौट चुके थे। सबसे ज्यादा रन ऐडन मार्करम ने बनाए, जिन्होंने 31 रन की पारी खेली।

बुमराह की घातक गेंदबाजी, 16वीं बार पारी में 5 विकेट

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने कहर बरपाया और पहली पारी में 5 विकेट अपने नाम किए। यह उनके टेस्ट करियर का 16वां फाइव-विकेट हॉल रहा। सिराज और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल को एक सफलता मिली। पूरी दक्षिण अफ्रीकी टीम सिर्फ 159 रन पर ऑलआउट हो गई।

भारत की शुरुआत में झटका, राहुल और सुंदर ने संभाला मोर्चा

भारत ने भी अपनी पारी शुरू की लेकिन ओपनर यशस्वी जायसवाल सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें मार्को यानसन ने बोल्ड किया। इसके बाद केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर ने टीम को गिरने नहीं दिया। खेल खत्म होने तक भारत 37 रन पर 1 विकेट खोकर टिक गया। राहुल 13 और सुंदर 6 रन पर नॉटआउट लौटे।

पहले दिन का हाल: अफ्रीका 122 रन आगे

दिन के अंत तक साउथ अफ्रीका अभी भी 122 रन से आगे है। दूसरे दिन भारत के बल्लेबाजों के पास मैच का रुख बदलने का बड़ा मौका होगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत:

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

साउथ अफ्रीका:

ऐडन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, रायन रिकेल्टन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिने, वियान मुल्डर, साइमन हार्मर, केशव महाराज, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश

पहला दिन भले ही छोटा रहा हो लेकिन इसमें टेस्ट क्रिकेट का हर रंग देखने को मिल गया। अब नजरें दूसरे दिन पर हैं, जहां भारत के बल्लेबाज मैच को नई दिशा दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button