Barabanki City

शराब के ठेके पर किया झगड़ा, फिर खाकी से उलझे… पुलिस ने ऐसे उतारा नशा

दरोगा निष्कर्ष अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी पास के देसी शराब के ठेके पर नशे में टहलते कुछ लोग अचानक आपस में मारपीट करने लगे

बाराबंकी, 15 नवंबर 2025:

बड्डूपुर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत कुछ लोग ना सिर्फ आपस में भिड़ गए, बल्कि पुलिस समझाने पहुंची तो उन्हीं पर टूट पड़े। हंगामा शांत कराने के बाद पुलिस ने एक महिला सहित छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिनमें से पांच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

घटना देर शाम रीवां-सीवां चौराहे की है। दरोगा निष्कर्ष अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी पास के देसी शराब के ठेके पर नशे में टहलते कुछ लोग अचानक आपस में मारपीट करने लगे। भीड़ बढ़ती देख पुलिस और वहां मौजूद कुछ नागरिक समझाने पहुंचे, लेकिन हालात संभालने के बजाय और बिगड़ गए। इस दौरान नशे में धुत लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की शुरू कर दी।जिससे हंगामा खड़ा हो गया। थाने पर सूचना देकर और फोर्स बुलाई गई।

पुलिस ने भागने की कोशिश कर रहे पांच लोगों को धर दबोचा। पुलिस की सख्ती के बाद जब नशा उतरा तो समझ मे आया कि क्या कर बैठे। फिलहाल आरोपी रामलखन और अनिल निवासी देवरा, थाना कुर्सी, अंकित और उसकी पत्नी सुमन (निवासी लहरई, थाना घुंघटेर, तथा दीपू निवासी जजियामऊ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि एक की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button