हरिद्वार, 15 नवंबर 2025:
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में धामी सरकार ने अवैध कब्जों के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाते हुए सरकारी भूमि पर बनी एक अवैध मजार को ध्वस्त कर दिया। प्रशासन ने यह कार्रवाई शनिवार सुबह भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में की।
लक्सर क्षेत्र के नेहादपुर सुठारी गांव स्थित मजार से जुड़े खादिम को दो सप्ताह पहले प्रशासन की ओर से भूमि के वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने का नोटिस जारी किया गया था। इसके बावजूद निर्धारित समय में कोई प्रमाण नहीं दिए गए। इसके बाद एसडीएम सौरभ अस्वल के नेतृत्व में टीम ने इलाके को सुरक्षा घेरे में लेकर बुलडोजर से मजार को पूरी तरह हटा दिया।
डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण या कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्रवाई के दौरान किसी तरह के विवाद से बचने के लिए पूरे क्षेत्र में पुलिस की कड़ी निगरानी रही।
मालूम हो कि सीएम पुष्कर सिंह धामी कई बार स्पष्ट कर चुके हैं कि सरकारी जमीन को कब्जामुक्त करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इसी नीति के तहत अब तक 9500 एकड़ से अधिक सरकारी भूमि को मुक्त कराया जा चुका है। 560 से अधिक अवैध मजारों को ध्वस्त किया गया है।
सरकारी सर्वेक्षणों में हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में इस तरह के अवैध निर्माणों की पहचान की गई थी। उसके बाद प्रशासन ने चरणबद्ध कार्रवाई तेज कर दी है।






