Entertainment

केकड़े वाली एक पार्टी…और सोशल मीडिया पर मच गई हलचल! आखिर क्यों भड़के लोग?

प्रेगनेंट भारती सिंह, तेजस्वी प्रकाश और देबिना बनर्जी का केकड़ा खाते हुए वीडियो वायरल होते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया।

मनोरंजन डेस्क, 15 नवंबर 2025 :

बॉलीवुड की गलियों से आई एक खबर ने एक बार फिर हलचल मचा दी है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रेगनेंट भारती सिंह, तेजस्वी प्रकाश और देबिना बनर्जी एक रेस्टोरेंट में केकड़ा खाते हुए दिख रही हैं। तीनों मस्ती के मूड में नजर आ रही थीं। लेकिन वीडियो सामने आते ही लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आने लगीं और कई यूजर्स ने उन्हें लेकर नाराज़गी जताई।

यूजर्स ने जताया गुस्सा

वीडियो पर लगातार कमेंट आ रहे हैं। कई लोगों ने तीनों अभिनेत्रियों के खाने पर नाराजगी जताई है। एक यूजर ने लिखा कि इंसानों के रूप में जानवर। दूसरे ने कमेंट किया कि काश इनको भी कोई ऐसे ही खाए, कर्मा सबको जवाब देता है। एक और कमेंट आया कि बहुत ही घटिया। देबिना बनर्जी को लेकर भी एक कमेंट वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है कि इन्होंने सीता का किरदार निभाया था, प्रेमानंद जी के पास जाकर अच्छे कर्म की बात करती हैं और आज जीव हत्या प्रमोट कर रही हैं।

देबिना पर खास निशाना क्यों साधा गया?

दरअसल अगस्त में देबिना बनर्जी अपने पति गुरमीत चौधरी के साथ प्रेमानंद जी महाराज से मिलने गई थीं। वहां इन्होंने अपनी बेटियों के लिए आशीर्वाद भी लिया था। फैंस आज भी इन्हें रामायण की सीता के रूप में याद करते हैं, इसलिए देबिना को केकड़ा खाते देख कुछ लोग भड़क गए। हालांकि कई फैंस ऐसे भी हैं जो तीनों को एक साथ इंजॉय करता देख खुश नजर आए।

शो का प्रमोशन या सिर्फ एक पार्टी

वीडियो सामने आने का एक कारण यह भी माना जा रहा है कि तीनों जल्द ही लाफ्टर शेफ्स-3 में साथ नजर आने वाली हैं। इससे पहले सभी एक साथ सी फूड एन्जॉय करने पहुंचे थे। इस पार्टी में भारती के पति हर्ष लिंबाचिया भी शामिल थे।

कब आ रहा है लाफ्टर शेफ्स-3 ?

शो की बात करें तो यह 22 नवंबर से रात 9 बजे से 9.30 बजे तक कलर्स पर दिखाया जाएगा। इसमें तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, देबिना बनर्जी, गुरमीत चौधरी, अली गोनी, कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह, अभिषेक कुमार, एल्विश यादव, समर्थ जुरैल, जन्नत जुबैर, विवियन डीसेना, ईशा सिंह और ईशा मालवीय जैसे कई जाने-माने चेहरे दिखेंगे।
शो में भारती सिंह और शेफ हरपाल सिंह सोखी जज की भूमिका निभाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button