Lucknow City

लखनऊ में अवैध निर्माण पर बड़ा एक्शन : LDA ने सील किए 11 कॉम्प्लेक्स, शोरूम और रेस्टोरेंट

मोहनलालगंज में कराया जा रहा एसएएस हुंडई कार शोरूम का निर्माण, गोसाईंगंज में भी की गई कार्रवाई,

लखनऊ, 15 नवंबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माणों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने मोहनलालगंज और गोसाईंगंज क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने 11 अवैध व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सील कर दिया।

जोनल अधिकारी विराग करवरिया के अनुसार मोहनलालगंज में सुशील कालरा और नितिन अग्रवाल द्वारा करीब 1000 वर्गमीटर भूमि पर बिना अनुमति एसएएस हुंडई कार शोरूम का निर्माण किया जा रहा था। इस पर कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया गया।

इसी क्षेत्र में त्रिलोचन सिंह द्वारा पुरसैनी गांव में 250-250 वर्गमीटर के दो भूखंडों पर कल्याण स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट और कल्याण स्टील के रूप में अवैध निर्माण किए गए थे। इसे भी सील किया गया है।

इसके अलावा रमाकांत द्विवेदी और सहयोगियों द्वारा 180 वर्गमीटर भूमि पर श्रीगणपति स्टील एम्पोरियम का निर्माण कराया जा रहा था। इस पर प्राधिकरण ने रोक लगाते हुए परिसर को सील कर दिया।

अधिकारियों के अनुसार 120 वर्गमीटर से लेकर 2000 वर्गमीटर क्षेत्र में बन रहे गोदाम, मैरिज लॉन और व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स जैसे कुल 11 अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की गई है। नियमों का उल्लंघन करने वाले निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button