Lucknow City

आवास का सपना दिखाकर करते थे ठगी…दो आरोपी दबोचे, पुलिस लिखी स्कॉर्पियो बरामद

काशीराम शहरी आवास योजना का लाभ चाहने वालों को बनाते थे निशाना, सीआरपीएफ के दरोगा व कई क्षेत्र की योजनाओं से जुड़े फर्जी दस्तावेज भी मिले

नितिन द्विवेदी

राजाजीपुरम (लखनऊ),16 नवंबर 2025:

पारा पुलिस ने काशीराम शहरी आवास योजना के नाम पर शहर के अलग अलग क्षेत्र में आवंटन कराने के नाम पर लोगों से धनउगाही करने के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उसके पास से फर्जी आवास आवंटन प्रवत्र व कब्जा प्रपत्र के साथ पुलिस की लोगो लगी हुई स्कार्पियों के साथ गिरफ्तार किया।

पारा पुलिस को शिकायत मिली थी कि बीते 21 मार्च को हंसखेड़ा स्थित न्यू काशीराम कालोनी निवासी चांदनी ने विनोद सोनकर व सुषमा सोनकर व जयप्रकाश उपाध्याय, केडी शर्मा को काशीराम शहरी आवास योजना में मकान दिलाने के नाम पर दो लाख रूपए दिया था। जिसमें फर्जी दस्तावेज तैयार कर कब्जे का लेटर दिया था। जब कब्जा लेने गई तो पता चला कि मकान किसी दूसरे के नाम पर आवंटित है।

घटना को लेकर पारा थाना में मामला दर्ज कराया था। जिसकी पारा पुलिस छानबीन कर रही थी। मामले में आरोपी सरोजनी नगर देवलोक गौरी निवासी जयप्रकाश उपाध्याय व न्यू काशीराम कालोनी निवासी विनोद सोनकर को काशीराम कालोनी से गिरफ्तार किया।

जय प्रकाश उपाध्याय मूलरूप से सुल्तानपुर पूनी भीमपट्टी का रहने वाला है। उसके पास से तीन आधार कार्ड, डीएल, दो पैन कार्ड, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का उपनिरीक्षक व निरीक्षक के छह आई कार्ड, दो मोबाईल फोन पुलिस का लोगो लगी स्कार्पियो (यूपी32 केएक्स 2324) व काशीराम शहरी आवास योजना के सदरौना, गहरू, पारा, लौलाई के कूटरचित दस्तावेज व प्रपत्र भी बरामद हुए। दोनों को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button