नई दिल्ली, 16 नवंबर 2025:
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू लंबे समय से बड़े परदे से दूर थे, लेकिन अब उनकी धमाकेदार वापसी हो रही है। मशहूर डायरेक्टर एस एस राजामौली के साथ उनकी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया गया है। फिल्म का टाइटल ‘वाराणसी’ (Varanasi) रखा गया है और इसके साथ महेश बाबू का जबरदस्त फर्स्ट लुक भी जारी किया गया, जिसने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है।
शनिवार देर रात मेकर्स ने फिल्म के टाइटल और फर्स्ट लुक से पर्दा उठाया। 15 नवंबर को हैदराबाद में एक विशेष इवेंट आयोजित किया गया, जहां टीज़र, टाइटल और पोस्टर लॉन्च किए गए। इवेंट में स्टार कास्ट के साथ फिल्म मेकर्स भी मौजूद थे। फर्स्ट लुक पोस्टर में महेश बाबू हाथ में त्रिशूल थामे हुए नंदी पर सवार नज़र आ रहे हैं। पृष्ठभूमि में बनारस शहर की दिव्य झलक दिखती है
टीज़र में रामायण के दृश्य भी देखने को मिले, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है। ‘वाराणसी’ का पोस्टर और टीज़र रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसकी जोरदार चर्चा शुरू हो गई है। फैंस इसे बाहुबली और RRR की लीग की फिल्म मान रहे हैं। फिल्म में महेश बाबू के साथ प्रियंका चोपड़ा, पृथ्वीराज सुकुमारन महत्वपूर्ण किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म ट्रेड सर्कल के मुताबिक, राजामौली की यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर सकती है। ऐसा अनुमान है कि ‘वाराणसी’ 2027 की शुरुआत में रिलीज हो सकती है और कमाई के मामले में नए रिकॉर्ड बना सकती है।






