सीतापुर, 16 नवंबर 2025:
मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाला एक युवक जल्द ही शादी करने वाला था और घर की मरम्मत करवाने के काम में लगा हुआ था।
ग्राम महमूदपुर निवासी हरीशंकर (25) पुत्र गोकरण और ग्राम गउवापुर निवासी विकास (35) पुत्र बृजलाल मिश्रिख की ओर से कल्ली जा रहे थे। काशीपुर के पास उनकी बाइक की गन्ना भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
परिजनों के अनुसार हरीशंकर के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है और कुछ महीनों बाद उसकी शादी तय थी। इन दिनों वह अपने घर की मरम्मत करवा रहा था। इस काम को देख रहे राजमिस्त्री विकास रोज की तरह काम खत्म करके हरीशंकर को घर छोड़ने के लिए साथ आया था, लेकिन रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया।






