खेल डेस्क, 16 नवंबर 2025:
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रविवार का दिन साउथ अफ्रीका के नाम रहा। इस मैदान पर टेंबा बवुमा की अगुवाई में मेहमान टीम ने पहला टेस्ट 30 रनों से जीतकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
भारत को जीत के लिए 124 रनों का मामूली-सा लक्ष्य मिला था। मगर साइमन हार्मर और साथियों की शानदार गेंदबाजी के आगे पूरी टीम इंडिया 93 पर सिमट गई।

पहली पारी में 30 रनों की बढ़त लेने के बाद भी भारत मैच पर पकड़ नहीं बना सका। साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 153 पर ऑलआउट हुई, लेकिन हवा का रुख तब बदल गया जब गेंदबाजों ने वापसी का बिगुल बजाया। हार्मर ने मैच में कुल 8 विकेट झटके और भारत की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
कप्तान शुभमन गिल चोट के चलते दूसरी पारी में नहीं उतरे। मैच में वॉशिंगटन सुंदर (31) ने एक छोर संभाले रखा, पर उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। अक्षर पटेल ने अपनी 17 गेंदों में 26 रन की ताबड़तोड़ पारी से उम्मीद जगाई लेकिन जोखिम भरा शॉट उन्हें ले डूबा।
केशव महाराज और मार्को यानसेन ने भी अहम मौकों पर विकेट लेकर भारत की वापसी की राह बंद कर दी। अब सीरीज 1-0 से साउथ अफ्रीका के पक्ष में है। टीम इंडिया को वापसी के लिए दूसरे टेस्ट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।






