Lucknow City

नवाबी शहर में पुरखों की अमानत की परेड : विंटेज कारों ने लखनऊ को बनाया ओपन म्यूजियम

हजरतगंज से निकली विंटेज कार रैली में शामिल खूबसूरत डिजाइनों वाली चमचमाती गाड़ियों की झलक पाने को उत्साहित दिखे लोग

लखनऊ, 16 नवंबर 2025:

तहजीब और अदब के लिए मशहूर लखनऊ की फिजा रविवार को कुछ अलग अंदाज में रंग गई जब शहर की सड़कों पर 100 वर्ष से अधिक पुरानी कई कारें इठलाती हुई निकलीं। हजरतगंज से शुरू हुई विंटेज कार रैली ने मानो शहर को बीते जमाने की सैर करा दी। अलग-अलग रंग की चमचमाती कारें, खूबसूरत डिजाइनों वाले दुर्लभ मॉडल्स और पुराने दौर की बेमिसाल कारीगरी को देख राह चलते लोग ठहरने पर मजबूर हो गए।

WhatsApp Image 2025-11-16 at 3.55.27 PM

 

रैली में शामिल इन विंटेज कारों की झलक लोगों को उत्साहित कर रही थी। कहीं मालिक अपने नायाब मॉडल को गर्व से ड्राइव करते नजर आए, तो किसी कार की धीमी, डगमग चाल भी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। इन कारों की चमक ने सड़क पर मौजूद हर शख्स को पल भर के लिए उसी दौर में पहुंचा दिया, जब ये कारें शान और प्रतिष्ठा का प्रतीक हुआ करती थीं।

शहर के कई इलाकों में लोगों की भीड़ इन धरोहरों पर टकटकी लगाए खड़ी दिखी। हर किसी में इन कारों को करीब से देखने का उत्साह देखने लायक था।ऑटोमोबाइल प्रेमियों के लिए यह रैली किसी त्योहार से कम नहीं रही।

कार मालिकों ने बताया कि विंटेज कार को मेंटेन करना आसान नहीं क्योंकि इसके पार्ट्स दुर्लभ और महंगे होते हैं। लेकिन शौक और जुनून ही इन्हें संभाले रखने की सबसे बड़ी वजह है। उनका कहना था कि ये कारें इतिहास का जिंदा हिस्सा हैं। ये आज भी उसी शान से सड़क पर फर्राटा भरती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button