सीतापुर, 17 नवंबर 2025:
लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में चार दिन पहले हुई बाइक लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस और एसओजी टीम ने मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी को दबोच लिया। आरोपी प्रियांशु के पैर में गोली लगी, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार 12 नवंबर को ग्राम घुड़सरिया के पास एक युवक से बाइक लूटी गई थी। मामले में पुलिस अधीक्षक ने टीमों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। रविवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी प्रियांशु निवासी जमसकरा अपने साथी के साथ किसी अन्य वारदात की तैयारी में घूम रहा है। इस पर पुलिस और एसओजी टीम ने घेराबंदी की, इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में प्रियांशु घायल होकर पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से लूटी गई स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल, वीवो कंपनी का मोबाइल फोन, तमंचा बरामद हुआ। घायल आरोपी को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि प्रियांशु का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उस पर सीतापुर, हरगांव, सकरन और लखीमपुर खीरी में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस फरार साथी की तलाश में दबिश दे रही है।






