विजय पटेल
रायबरेली, 17 नवंबर 2025:
शहर के जीआईसी ग्राउंड में श्री अन्न महोत्सव का शुभारंभ राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने किया। इस दौरान मिलेट्स रेसिपी प्रतियोगिता हुई।मंत्री ने मिलेट्स से बने व्यंजनों का स्वाद चखा और स्टॉल का जायजा लिया।
मंत्री ने महोत्सव’ का रिबन काटकर उद्घाटन किया।
यहां वो उत्तर प्रदेश मिलेट पुनरोद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत मिलेट्स रेसिपी प्रतियोगिता एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम में सबसे मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि श्री अन्न आम जनों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है। भाजपा सरकार की इस जन आरोग्य एवं प्राकृतिक कृषि शैली को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कृषि विभाग सराहनीय प्रयास कर रहा है।

महोत्सव में प्रतिभागियों ने विभिन्न स्टॉल लगाए थे। मंत्री ने पौष्टिक मिलेट्स व्यंजनों का स्वाद लिया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विभिन्न प्रतियोगिताओं के जरिये लोगों को श्री अन्न के प्रति रुचि जगाने का प्रयास किया। जिले भर से आये किसानों ने इन उत्पादों का लुत्फ उठाया, साथ ही अपने कृषि शैली एवम् दैनिक आहार में श्री अन्न उत्पादों को सम्मिलित करने में उत्सुकता जाहिर की।कार्यक्रम में सीडीओ अंजूलता, परियोजना निदेशक सतीश प्रसाद मिश्रा सहित कृषि व उद्यान विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।






