Sports

टोक्यो में भारत का डबल धमाका! इन दो युवा खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड और सिल्वर

टोक्यो डेफलिंपिक्स में भारत ने धमाकेदार शुरुआत की, जहां धनुष श्रीकांत ने गोल्ड और मुर्तजा वानिया ने सिल्वर जीतकर फाइनल को ‘ऑल इंडियन शो’ बना दिया।

खेल डेस्क, 17 नवंबर 2025 :

टोक्यो में चल रहे डेफलिंपिक्स 2025 में भारत ने शुरुआत ही स्वर्ण पदक के साथ कर दी। महज 23 साल के धनुष श्रीकांत ने पुरुष 10 मीटर एयर राइफल में रविवार को गोल्ड जीतकर न सिर्फ देश का खाता खोला बल्कि नया डेफ फाइनल वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया। फाइनल में उन्होंने 252.2 अंक हासिल किए। उनके ठीक पीछे भारत के ही मोहम्मद मुर्तजा वानिया रहे, जिन्होंने 250.1 अंक लेकर सिल्वर अपने नाम किया। दक्षिण कोरिया के बैक स्यूंघाक को कांस्य मिला।

क्वालिफिकेशन में भी बजा भारतीयों का डंका

धनुष ने क्वालिफिकेशन राउंड में 630.6 अंक बनाकर डेफलिंपिक्स रिकॉर्ड तोड़ दिया। मुर्तजा ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया और 626.3 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। फाइनल में दोनों ने बेहतरीन टक्कर दी, लेकिन आखिरी शॉट में धनुष थोड़ा आगे निकल गए। यह धनुष के करियर का दूसरा पुरुष 10 मीटर एयर राइफल डेफलिंपिक्स गोल्ड है। इससे पहले 2022 में भी उन्होंने व्यक्तिगत और मिक्स्ड टीम दोनों में स्वर्ण जीते थे।

अब नजर चौथे स्वर्ण पर

धनुष सोमवार को महित संधू के साथ 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में उतरेंगे। अगर वह यहां भी जीतते हैं, तो उनके खाते में चौथा डेफलिंपिक्स गोल्ड जुड़ सकता है।

महिलाओं की रेंज में भी भारत का कमाल

महिला 10 मीटर एयर राइफल में भारत की 20 साल की महित संधू ने 250.5 अंक के साथ सिल्वर जीता। कोमल वाघमारे ने 228.3 अंकों के साथ ब्रॉन्ज अपने नाम किया।
स्वर्ण पर कब्जा किया यूक्रेन की लिडकोवा वायोलेटा ने, जिन्होंने 252.4 अंकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।

धनुष की मां ने बताई भावुक कहानी

धनुष की मां आशा श्रीकांत ने कहा कि उनका बेटा इस प्रदर्शन से बेहद खुश है। उन्होंने बताया कि धनुष बचपन से श्रवण बाधित हैं और दो बार कोक्लियर इम्प्लांट सर्जरी करवा चुके हैं। वह मशीन की मदद से सुनते हैं और ज्यादातर इशारों से संवाद करते हैं। आशा ने कहा कि पिछले कुछ समय से धनुष की रैंकिंग में उतार-चढ़ाव था, लेकिन यह जीत उनके लिए बड़ा मोटिवेशन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button