गोरखपुर, 18 नवंबर 2025:
गोरखपुर प्रवास के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में करीब 300 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जनता की शिकायतों का त्वरित, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

सीएम ने कहा कि पुलिस से जुड़े मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी पीड़ित की मदद में देरी हुई तो संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी को प्रशासन का सहयोग नहीं मिला है तो उसके कारणों का पता लगाकर सुधार किया जाए। जमीन कब्जाने की शिकायतों पर भी उन्होंने कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए।
इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग करने आए लोगों को आश्वस्त करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया शीघ्र पूरा कर शासन को उपलब्ध कराने को कहा ताकि विवेकाधीन कोष से मदद दी जा सके।
जनता दर्शन में बच्चों के साथ भी मुख्यमंत्री का स्नेहिल पक्ष देखने को मिला। उन्होंने बच्चों को प्यार से दुलारा और चॉकलेट देकर उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरी।
अपने परंपरागत सुबह के कार्यक्रम के तहत सीएम योगी ने गुरु गोरखनाथ का पूजन किया और गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद वह मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए गोशाला पहुंचे, जहां उन्होंने गायों और गोवंश को गुड़-रोटी खिलाकर गोसेवा की। इसी दौरान मंदिर में अक्सर दिखाई देने वाला एक मोर भी उनके पास आ पहुंचा, जिसे मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से रोटी खिलाकर दुलराया।





