Lucknow City

महापौर पहुंचीं बांग्लादेशी-रोहिंग्या की पहचान करने, बोलीं… जिनके पास कागज नहीं, वो लखनऊ से बाहर हों

गोमतीनगर के विनीत खंड-6 स्थित पोर्टेबल कंपैक्टर ट्रांसफर स्टेशन का औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था और कर्मचारियों के दस्तावेजों की गहन जांच की

लखनऊ, 18 नवंबर 2025:

लखनऊ शहर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों की पहचान को लेकर नगर निगम सक्रिय मोड में है। इसी क्रम में मंगलवार को महापौर सुषमा खर्कवाल ने गोमतीनगर के विनीत खंड-6 स्थित पोर्टेबल कंपैक्टर ट्रांसफर स्टेशन (PCTS) का औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था और कर्मचारियों के दस्तावेजों की गहन जांच की।

निरीक्षण के दौरान महापौर ने विशेष रूप से असम मूल के कर्मचारियों के पहचान पत्र और प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि किसी कर्मचारी के पास वैध दस्तावेज नहीं पाए जाते या किसी भी स्तर पर बांग्लादेशी या रोहिंग्या श्रमिक की अवैध नियुक्ति की जानकारी मिलती है तो उसे तुरंत हटाया जाए और शहर से बाहर किया जाए।

महापौर ने कहा कि नगर निगम की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी सफाईकर्मियों, हेल्परों और अन्य स्टाफ का सतत सत्यापन जरूरी है। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को भी चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी कर्मचारी बिना पूर्ण दस्तावेज सत्यापन के नियुक्त न किया जाए।

निरीक्षण के दौरान जोन-4 के अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में कर्मचारियों की पहचान प्रक्रिया को और मजबूत किया जा रहा है। कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे नए कर्मचारियों को बिना दस्तावेज जांच के कार्य पर न लगाएं।

इस मौके पर पार्षद संजय सिंह राठौर, कार्यकारिणी सदस्य अरुण राय, पृथ्वी गुप्ता, जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी, एलएसए के प्रोजेक्ट हेड अभय रंजन सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button