लखनऊ, 19 नवंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के हाई सिक्योरिटी जोन विक्रमादित्य मार्ग स्थित एक मंत्री आवास के पास बुधवार दोपहर एक बुजुर्ग महिला और उनके जवान बेटे ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ (सल्फास) खा लिया। दोनों सड़क पर गिर पड़े और तड़पने लगे। यह देख वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई।
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटनास्थल से सल्फास का खाली पाउच भी बरामद हुआ है।

पुलिस के अनुसार पीड़ितों की पहचान मथुरा के बरसाना इलाके की राधारानी टाउनशिप निवासी 60 वर्षीय मुनेश और 38 वर्षीय उनके बेटे बलजीत सिंह के रूप में हुई है। प्राथमिक जांच के दौरान सामने आया कि मां-बेटे जमीन विवाद से परेशान थे। अपनी शिकायतों पर उचित कार्रवाई न होने से हताश थे।
जांच में पुलिस को बलजीत की जेब से एक प्रार्थना पत्र मिला है। उसमें कुछ लोगों पर उन्हें आर्थिक रूप से ठगने और परेशान करने का आरोप लगाया गया है। पत्र में यह भी उल्लेख है कि दो वर्ष पहले उन्होंने एक मकान और एक प्लाट खरीद था। बेचने वालों ने मकान की रजिस्ट्री अभी तक नहीं की और प्लॉट का कब्जा भी नहीं मिला।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि कानूनी कार्रवाई शुरू करने के बाद संबंधित लोग उनसे दबंगई करने लगे। पत्र में यह भी लिखा था कि कई अधिकारियों को शिकायत देने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया।

वहीं, आरोप पत्र में यह भी उल्लेख है कि संबंधित लोग अपने कथित उच्च राजनीति क प्रभाव और संपर्कों का हवाला देकर धमकाते थे। फिलहाल पुलिस सभी तथ्यों की जांच में जुटी है। घटना से जुड़े हर पहलू को खंगाल रही है।






