Sitapur City

हफ्तों की दहशत खत्म : सीतापुर के कई गांवों में खौफ फैलाने वाला तेंदुआ ऐसे हुआ कैद

शिकार के चक्कर में खुद शिकार बन गया तेंदुआ, मिश्रिख क्षेत्र में तीन हफ्ते से घूम रहा था, वन विभाग ने पिंजरा लगाकर उसमें बांधी थी बकरी

सीतापुर, 19 नवंबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे सीतापुर जिले के मिश्रिख क्षेत्र के कई गांवों में तीन हफ्ते से दहशत फैलाने वाला तेंदुआ आखिरकार रामपुर खेवटा में वन विभाग के लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने पिंजरे में तेंदुआ फंसे होने की सूचना वन विभाग को दी। इस पर टीम गांव पहुंची और तेंदुए को सुरक्षित पकड़ा गया।

तेंदुए को पहली बार तीन हफ्ते पहले दतवल गांव में घरों की छतों पर घूमते देखा गया था। इसके बाद गुजरेहटा, अशरफनगर सेढोली, रामपुर खेवटा, रघुनाथपुर सहित दो दर्जन से अधिक गांवों में उसकी चहलकदमी ने डर का माहौल पैदा कर दिया था। खेतों में मिले पगचिह्न और ग्रामीणों को दिखाई देने के बाद वन विभाग ने दो हफ्ते पहले रामपुर खेवटा में पिंजरा लगाया था।

Sitapur Leopard Finally Captured
Sitapur Leopard Finally Captured

बताया जा रहा है कि पिंजरे में बंधी बकरी को शिकार बनाने के इरादे से अंदर घुसा तेंदुआ उसमें कैद हो गया। तेंदुए के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। इससे पहले उदईपुर पूर्वी मजरा राजपुर के गन्ने के खेत में तेंदुआ आराम करता हुआ देखा गया था, जिसका वीडियो ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया था।

इसके अलावा बिराहिमपुर के पास रास्ते पर घूमते हुए तेंदुए का एक और वीडियो सामने आया था। अब वन विभाग कैद में आए तेंदुए को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ने की कवायद कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button