मनोरंजन डेस्क, 20 नवंबर 2025
आज गुरुवार, 20 नवंबर से गोवा एक बार फिर दुनिया की नज़रों का केंद्र बनने जा रहा है। वजह है 56वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (IFFI 2025) जिसका हर साल फिल्म लवर्स को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस वर्ल्ड क्लास फिल्म फेस्टिवल में इस बार 81 देशों की 240 से ज्यादा फिल्में दिखाई जाएंगी।
IFFI 2025 में अनुपम खेर की बड़ी एंट्री
गोवा में शुरू हुए 56वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ने इस साल कई खास पलों को जन्म दिया है। इनमें से एक बड़ी खुशखबरी आई है दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर के लिए। इस बार उनके करियर की तीन फिल्में एक साथ फेस्टिवल में दिखाई जाएंगी। यह किसी भी कलाकार के लिए बेहद गर्व का मौका होता है और अनुपम खेर ने भी इस खबर पर अपनी खुशी जाहिर की है।
तीन फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग
अनुपम खेर की जिन फिल्मों का चयन हुआ है, उनमें उनकी होम प्रोडक्शन फिल्म तन्वी द ग्रेट शामिल है। इसके अलावा विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स भी भारतीय पैनोरमा सेक्शन में दिखाई जाएगी। तीसरी फिल्म कैलीरी है, जो एक कैनेडियन फिल्म है। इसे इंडो कैनेडियन फिल्ममेकर ईशा मरजारा ने लिखा और डायरेक्ट किया है। यह फिल्म अंतर्राष्ट्रीय सेक्शन में दर्शकों के सामने पेश होगी।
एक्टर ने जताई खुशी, कहा यह अहम पड़ाव है
अनुपम खेर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उनके करियर का एक खास पल है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि वे खुद को बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उनके अनुसार एक ही फेस्टिवल में उनकी तीन फिल्मों का चयन होना बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने अपने 41 साल के लंबे फिल्मी सफर को याद करते हुए कहा कि यह साल उनके लिए वाकई खास रहा है।
FEEL EXCITED and HONOURED!🤓😍
This year at the 56TH INTERNATIONAL FILM FESTIVAL OF INDIA I have the great honour and privilege of having three of my films being screened. Our own home production #TanviTheGreat and @vivekagnihotri’s #TheBengalFiles in the Indian Panorama… pic.twitter.com/JdKw6VdSHw— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 19, 2025
फेस्टिवल में लेंगे मास्टर क्लास
अनुपम खेर सिर्फ फिल्मों की स्क्रीनिंग तक सीमित नहीं रहेंगे। वे इस फेस्टिवल में एक खास मास्टर क्लास भी लेंगे। इसका विषय होगा हार मानना कोई विकल्प नहीं है। यह प्रेरणादायक क्लास युवाओं और नए फिल्ममेकरों के लिए काफी खास साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि बहुत कम कलाकारों को यह मौका मिलता है कि वे एक ही मंच पर अपने इतने महत्वपूर्ण काम को दिखा सकें।
28 नवंबर तक चलेगा महोत्सव
56वां IFFI इस साल 20 से 28 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है। इस फेस्टिवल में 13 वर्ल्ड प्रीमियर, चार इंटरनेशनल प्रीमियर और 46 एशियन प्रीमियर शामिल हैं। दुनियाभर की बेहतरीन फिल्मों का प्रदर्शन गोवा को इन दिनों सिनेमा का सबसे चमकदार केंद्र बना देता है।






