Government policies

इस विभाग में पा सकते हैं बिना इंटरव्यू के नौकरी! जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया

इंटेलिजेंस ब्यूरो में 362 पदों पर भर्ती निकलीं हैं, जिसमें बिना इंटरव्यू के सीधे सिलेक्शन होगा। क्या देश की खुफिया टीम का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं?

लखनऊ, 20 नवंबर 2025

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। गृह मंत्रालय के तहत आने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के 362 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन की प्रक्रिया 22 नवंबर से शुरू होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर online form भर सकते हैं। जिस राज्य के लिए आवेदन करेंगे उस राज्य का डोमिसाइल सर्टिफिकेट होना जरूरी है।

कितनी है कैटेगरी वाइज वैकेंसी?

इस भर्ती में जनरल कैटेगरी के लिए 160 पद रखे गए हैं। ओबीसी के लिए 72 पद हैं। एससी कैटेगरी को 42 पद मिले हैं और एसटी के लिए 54 पद तय हुए हैं। ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 32 पद आरक्षित हैं।

योग्यता और उम्र सीमा क्या है?

उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलेगी। एससी एसटी को 5 साल की छूट और पीडब्ल्यूडी को 10 साल की छूट दी जाएगी। उम्र की गणना 14 दिसंबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी। आपको बता दें कि 14 दिसंबर 2025 फॉर्म भरने की लास्ट डेट है।

आवेदन शुल्क कितना है?

जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को 650 रुपये फीस देनी होगी।अन्य : रिक्रूटमेंट प्रोसेसिंग चार्ज के रूप में 550 रुपए देना होगा। एससी एसटी पीडब्ल्यूबीडी महिला और एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी है।

कैसे होगा सिलेक्शन?

इस भर्ती में इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा। सिलेक्शन टियर 1 और टियर 2 एग्जाम के आधार पर होगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा। टियर 1 परीक्षा में 100 mcq प्रश्न होंगे। एक घंटे की परीक्षा में हर सवाल एक नंबर का होगा और नेगेटिव मार्किंग एक चौथाई रखी गई है। टियर 2 पेपर डिस्क्रिप्टिव होगा। इसमें इंग्लिश लैंग्वेज और कॉम्प्रिहेंशन से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल 50 नंबर का यह पेपर भी एक घंटे का होगा। कट ऑफ में जनरल के लिए 30 प्रतिशत ओबीसी के लिए 28 प्रतिशत और एससी एसटी के लिए 25 प्रतिशत तय किया गया है। ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए भी 30 प्रतिशत कट ऑफ है।

सैलरी कितनी मिलेगी?

चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 1 के तहत 18000 से 56,900 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी। साथ में अन्य अलाउंस भी मिलेंगे।

कैसे करें आवेदन?

उम्मीदवार ncs.gov.in या mha.gov.in पर जाएं। apply online लिंक पर क्लिक करें। दिए गए pdf में मौजूद लिंक को ब्राउजर में डालें। form भरें। जरूरी डिटेल्स फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें। फीस जमा करें। फॉर्म सब्मिट करने से पहले पूरा रिव्यू करें। सब्मिट करने के बाद confirmation page डाउनलोड करके रख लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button