‘विकसित भारत’ थीम पर रील बनाएं, पुरस्कार और सम्मान पाएं… केंद्र सरकार की विशेष पहल

TheHoHallaTeam
TheHoHallaTeam

लखनऊ, 6 फरवरी 2025:

अगर आप सोशल मीडिया पर क्रिएटिव रील्स बनाते हैं और देश के विकास पर सकारात्मक कंटेंट शेयर करने में रुचि रखते हैं तो केंद्र सरकार आपको इनाम और सम्मान देने के लिए तैयार है। सृजन दृष्टिकोण मुहिम के तहत आयोजित ‘रील मेकिंग चैलेंज’ में डिजिटल क्रिएटर्स को ‘विकसित भारत’ विषय पर रील बनाने का अवसर मिलेगा।

प्रतियोगिता के नियम व शर्तें

-इसमें 20 वर्ष से अधिक उम्र के युवा भाग ले सकते हैं।
-प्रतिभागियों को 30-60 सेकंड की रील बनानी होगी, जो भारत की तकनीकी और बुनियादी ढांचे की प्रगति को दर्शाए।
-वीडियो में भारत की नवाचार यात्रा को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
-प्रविष्टियां मार्च 2025 तक wavesindia.org/challenges-2025 पर अपलोड करनी होंगी।

विजेताओं को मिलेगा विशेष अवसर

-विजेताओं को मेटा-होस्टेड इवेंट और रील्स मास्टरक्लास में शामिल होने का मौका मिलेगा।
-सरकार फाइनलिस्टों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंटेंट क्रिएटर प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए सहयोग देगी।
-सर्वश्रेष्ठ रील्स को वेव्स हॉल ऑफ फेम और वेव्स की आधिकारिक वेबसाइट व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रदर्शित किया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *