राम दशरथ यादव
गोसाईगंज (लखनऊ) 21 नवंबर 2025:
राजधानी के आंगनबाड़ी केंद्रों में लंबे समय से खाली चल रहे सहायिकाओं के पद अब जल्द भर जाएंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रेयस कुमार के मुताबिक 1106 आंगनबाड़ी सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसके लिए 10 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे।
बता दें कि लखनऊ शहर व ग्रामीण क्षेत्र के अलग-अलग सेक्टरों में बड़ी संख्या में सहायिकाओं के पद खाली हैं। इसमें सरोजनी नगर में 152 अलीगंज में 140, बीकेटी में 129, गोसाईगंज में 116, मोहनलालगंज में 106, काकोरी में 105 चिनहट में 102, आलमनगर में 97, माल में 83 व मलिहाबाद क्षेत्र में 76 आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पद रिक्त है। इन पदों पर मानदेय पर संविदा आधारित नियुक्ति होनी है।
योग्यता और नियम
सहायिका पद के लिए इंटरमीडिएट पास या उसके समकक्ष योग्यता जरूरी है। आवेदिका की उम्र 18 से 35 वर्ष तय की गई है। भर्ती पूरी तरह आरक्षण नियमों के अनुसार होगी। शर्त यह है कि आवेदन करने वाली महिला उसी गांवसभा या नगरीय वार्ड की निवासी हो, जहां पद रिक्त है।
इन्हें मिलेगी वरीयता
गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाएं, विधवा और परित्यक्ता महिलाओं को प्राथमिकता मिलेगी। भर्ती से जुड़े सभी नियम और विस्तृत जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना अधिकारी, तहसील और ब्लॉक कार्यालयों में लगाए गए नोटिस से भी प्राप्त की जा सकती है।
इसके लिए विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
http://upanganwadibharti.in






