Lucknow City

शराब के लिए पैसे न मिलने पर भड़का पति…ईंट से कूचकर पत्नी की जान ली, पुलिस ने दबोचा

अपने दामाद व बेटी के गांव में उन्नाव से आकर डेढ़ साल से रह रहे थे दम्पति, नशे के लिए पैसे न मिलने पर पहले झगड़ा किया हमला, खून सने कपड़े पहनकर भागे पति को पुलिस ने कुछ घण्टे में ही खोज निकाला

राम दशरथ यादव

गोसाईगंज (लखनऊ), 22 नवंबर 2025:

सुशांत गोल्फ सिटी के माढ़रमऊ में दामाद के साथ रह रहे ससुर ने शराब के पैसे के लिए पत्नी से झगड़ा करने के बाद हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि पति पैसे न मिलने पर इस कदर भड़का कि पत्नी के दम तोड़ने तक ईंट से वार करता रहा।

सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के माढरमऊ गांव निवासी रवि रावत का ससुर थाना असोहा उन्नाव निवासी ननकऊ पत्नी नन्ही के साथ करीब डेढ़ साल से बेटी दामाद के गांव में रह रहा है। शुक्रवार को ननकऊ ने पत्नी से शराब के लिए पैसे मांगा। शराब के पैसे न मिलने पर उसने अपनी पत्नी नन्ही 45 वर्ष से झगड़ा किया और ईंट से मार कर हत्या कर दिया। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस के अनुसार पत्नी की हत्या के मामले में दामाद रवि की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताया गया है कि रवि के पिता पहले गांव के अंदर रहते थे करीब दो दशक पहले घर बेच कर गांव के बाहर खेत में घर बनवाया था। अब रवि परिवार सहित गांव के बाहर बने घर में रहते हैं। आसपास कालोनी भी बसी है। बताया गया कि रवि का ससुर ननकऊ भी पत्नी सहित उन्नाव से आकर यहीं गांव में रहने लगा था। शुक्रवार को विवाद के बाद उसने पत्नी की हत्या कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button