Lucknow City

हरियाणा से बाराबंकी खपाने ले जा रहे थे 18 सौ किलो घटिया पनीर…एफएसडीए ने नष्ट कराई

पनीर के परिवहन बिल में जीएसटी बचाने के लिए भी की गई गड़बड़ी, लैब में सैम्पल टेस्ट होने के बाद की गई कार्रवाई

पंकज

काकोरी (लखनऊ), 22 नवंबर 2025:

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर काकोरी क्षेत्र के रेवरी टोल प्लाजा पर एक पिकअप पर लदी 18 सौ किलो पनीर जब्त की। पनीर के परिवहन के बिल में गड़बड़ी मिली वहीं उसके नमूने भी फेल हो गए। अफसरों ने 3.61 लाख कीमत की पनीर को नष्ट करवा दिया।

बताया गया कि इनपुट मिलने पर खाद्य विभाग की टीम ने रेवरी टोल प्लाजा पर एक पिकअप (UP81DT9356) को रोककर जांच की। वाहन से 1800 किलो पनीर मिला जिसकी कीमत करीब 3.61 लाख रुपये बताई गई। पनीर 9 प्लास्टिक ड्रम और 11 थर्माकोल गत्तों में रखा हुआ था।

पूछताछ में चालक दिलशाद ने बताया कि पनीर हरियाणा के हसनपुर स्थित ‘आयत मिल्क डेयरी’ से लोड हुआ था और बाराबंकी के ‘अशोक मिल्क एंड मिल्क प्रोडक्ट्स’ पहुंचाया जा रहा था। जांच के दौरान चालक ने स्वीकार किया कि 1010 किलो पनीर का बिल मौजूद था, जबकि अतिरिक्त 800 किलो पनीर बिना बिल के जीएसटी बचाने के लिए ले जाया जा रहा था।

रात होने के कारण वाहन, चालक और बरामद पनीर को सुरक्षा के लिए थाना पारा में रखा गया। खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए नमूनों की रिपोर्ट में पनीर अधोमानक और असुरक्षित पाया गया। स्वास्थ्य जोखिम को देखते हुए पूरा पनीर पारा क्षेत्र में खुदवाए गए गड्ढे में जेसीबी से नष्ट कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button