गोंडा, 23 नवंबर 2025:
कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने 2029 के लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा राजनीतिक ऐलान कर दिया है। उन्होंने साफ कहा कि वे एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरेंगे, क्योंकि जनता आज भी उन्हें सांसद के रूप में देखना चाहती है। उनके इस बयान के बाद न सिर्फ कैसरगंज बल्कि पूरे देवीपाटन मंडल की राजनीति में सरगर्मी तेज हो गई है।
बृजभूषण ने कहा कि उन्हें परिस्थितिजन्य तरीके से राजनीति से रिटायर कर दिया गया था, लेकिन जनता ने उन्हें कभी रिटायर नहीं माना। उन्होंने कहा कि पार्टी ने 2024 में उनके बेटे करन भूषण सिंह को टिकट दिया और वह सांसद भी बने, लेकिन क्षेत्रीय जनता आज भी उनके अनुभव और नेतृत्व को अहम मानती है। इसी वजह से उन्होंने 2029 का चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।
बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक प्रभावशाली नाम हैं। वे अब तक छह बार सांसद रह चुके हैं और गोंडा, बलरामपुर और कैसरगंज तीनों संसदीय सीटों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उनकी पत्नी केतकी सिंह भी सांसद रह चुकी हैं, जबकि बड़े बेटे करन भूषण सिंह इस समय कैसरगंज के सांसद हैं और छोटे बेटे प्रतीक भूषण सिंह विधायक हैं। यही वजह है कि राजनीतिक हलकों में उनके परिवार को एक सशक्त राजनीतिक घराने के रूप में देखा जाता है।
उनके 2029 का चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि पार्टी इस दावे को कैसे लेती है और मौजूदा सांसद करन भूषण व संगठन की अंदरूनी राजनीति पर इसका क्या असर पड़ेगा।






