Lucknow City

सहारा शहर सील, वोटर लिस्ट से उड़ सकते हैं नाम! सुब्रत रॉय की पत्नी स्वप्ना सहित 19 वोटरों पर SIR की मार

वेरिफिकेशन के दौरान बीएलओ को वहां कोई वोटर मौजूद नहीं मिला, सहारा शहर की दीवार पर चस्पा किए SIR फॉर्म, अपना घरेलू सामान वहां से ले जा चुकी हैं स्वप्ना रॉय

लखनऊ, 24 नवंबर 2025:

यूपी के अन्य जिलों के साथ लखनऊ में भी वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) चल रहा है। इसके तहत वोटरों को एक विशेष फार्म भरकर जमा करना है। ऐसा न करने पर वोटर लिस्ट से नाम कट सकता है। लखनऊ में सहारा इंडिया के कर्ताधर्ता रहे सुब्रत रॉय के परिवार और उनसे जुड़े 19 लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटने की आशंका गहरा गई है।

4091f199-d478-4901-bd54-522bee61358e
Sahara City Sealed: 19 Voters Including Subrata Roy’s Wife Face SIR Action

इन सभी का पता गोमतीनगर स्थित सहारा शहर दर्ज है लेकिन SIR वेरिफिकेशन के दौरान बीएलओ (BLO) को वहां कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं मिला। इन मतदाताओं में स्वप्ना रॉय, सुशांतो रॉय, मौसमी रॉय, जयव्रत रॉय सहित कुल 19 लोग शामिल हैं। BLO ने प्रक्रिया के तहत सभी के SIR फॉर्म दीवारों पर चस्पा कर दिए।

उनका कहना है कि यदि संबंधित लोग फॉर्म भरकर वापस नहीं करते और दावा नहीं करते तो नियमानुसार उनके नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए जाएंगे। नाम कटने की आशंका इसलिए भी ज्यादा मानी जा रही है क्योंकि नगर निगम ने 6 अक्टूबर को सहारा शहर को सील कर दिया था। इसके बाद से परिसर में कोई नहीं रह रहा।

सुरक्षा गार्डों ने BLO को अंदर जाने की अनुमति भी नहीं दी। बताया गया कि BLO दो बार वेरिफिकेशन के लिए पहुंच चुके हैं। हाल ही में स्वप्ना रॉय ने अपना घरेलू सामान वहां से बाहर निकलवाया था।

कभी इस हाई-प्रोफाइल परिसर में देश की शीर्ष राजनीतिक हस्तियों का आना-जाना लगा रहता था। अब उसी पते से वोटर लिस्ट में दर्ज नाम कटने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button