Sitapur City

घर से चल रहा था अवैध कारोबार… छापे में बर्तनों में भरा मिला 60 किलो मांस, आरोपी फरार

दरवाजा खटखटाने पर अंदर से हलचल तो सुनाई दी, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। तभी कुछ लोग छत कूदकर फरार हो गए

सीतापुर, 25 नवंबर 2025:

कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस ने अवैध मांस काटने की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घर से करीब 60 किलो मांस और मांस काटने के कई औजार बरामद किए। छापेमारी के दौरान घर के अंदर मौजूद चार लोग पुलिस को देखकर छत के रास्ते से फरार हो गए। अचानक हुई कार्रवाई के बीच मोहल्ले में अफरातफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।

पुलिस को मुखबिर से पता चला कि मोहल्ला जोगी टोला स्थित एक घर में अवैध रूप से मांस काटा जा रहा है। टीम मौके पर पहुंची तो घर बाहर से बंद था। दरवाजा खटखटाने पर अंदर से हलचल तो सुनाई दी, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। तभी कुछ लोग छत कूदकर फरार हो गए।

इसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घर में प्रवेश कर तलाशी ली। बरामदे में मवेशियों के टुकड़े पड़े मिले। घर के विभिन्न कमरों से मांस से भरे बर्तन, पन्नियां, टोकरी और काटने के औजार बरामद किए गए। एक बंद कमरे में छोटे-बड़े टुकड़ों में करीब 60 किलो मांस पड़ा था, जिसकी तेज दुर्गंध पूरे घर में फैली हुई थी। पुलिस ने चाकू, आरी, तराजू, बांट, फावड़ा और खून से सना फर्श भी सील कर दिया।

जांच में पता चला कि यह घर अब्दुल खालिक का है। पुलिस ने बरामद मांस के नमूने सुरक्षित कर पशु चिकित्सक की मदद से जांच शुरू कर दी है। सीओ सिटी विनायक भोसले और प्रभारी निरीक्षक अनूप शुक्ला ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button