अयोध्या, 25 नवंबर 2025:
रामनगरी अयोध्या में मंगलवार को आयोजित भव्य ध्वजारोहण समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम मंदिर के शिखर पर फहराए गए केसरिया ध्वज को नए भारत का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि पांच सौ वर्षों के लंबे संघर्ष में समय और सत्ता बदली लेकिन आस्था अडिग रही।
सीएम ने रामचरितमानस की चौपाई से अपना संबोधन शुरू करते हुए कहा कि देश आज एक नए आत्मविश्वास के साथ वैश्विक मंच पर उभर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन और 50 करोड़ नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना आधुनिक ‘रामराज्य’ की ओर बढ़ाया गया सशक्त कदम है।

योगी ने कहा कि अयोध्या कभी संघर्ष और अव्यवस्था की पहचान बन चुकी थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज यह उत्सवों की वैश्विक राजधानी के रूप में स्थापित हो रही है। उन्होंने बताया कि अयोध्या में धर्मपथ, रामपथ, भक्ति पथ और पंचकोसी से लेकर चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग तक बेहतर कनेक्टिविटी विकसित होने से आस्था और अर्थव्यवस्था दोनों को नई ऊर्जा मिली है। सोलर सिटी के रूप में उभर रही रामनगरी को उन्होंने राष्ट्रगौरव का प्रतीक बताया।
सीएम योगी ने कहा कि श्रीराम मंदिर में ध्वजारोहण किसी यज्ञ की पूर्णाहुति नहीं बल्कि एक नए युग का शुभारंभ है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख का अभिनंदन करते हुए कहा कि पीढ़ियों की तपस्या आज साकार हो रही है। उनके अनुसार प्रभु राम का भव्य मंदिर 140 करोड़ भारतीयों के गौरव और संकल्प का प्रतीक है। मंदिर पर फहराता केसरिया ध्वज शक्ति, न्याय और राष्ट्रधर्म की निरंतरता का संदेश देता है। समारोह में देशभर से आए राम भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरी रामनगरी भक्ति एवं उल्लास के रंग में डूबी है।







