दिल्ली पहुंचे मोची रामचैत, सोनिया, राहुल व प्रियंका ने किया वेलकम, हाथ से बनाईं चप्पलें भेंट कीं

TheHoHallaTeam
TheHoHallaTeam

आशुतोष तिवारी

सुल्तानपुर, 18 फरवरी 2025:

यूपी के सुल्तानपुर जिले में मोची का काम करने वाले रामचैत और उनके परिवार ने सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। सोनिया और प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं। रामचैत को राहुल ने गले लगाया तो रामचैत ने सोनिया के पैर छुए और उन्हें बुआ जी सम्बोधित कर हाथ से बनाई गईं चप्पलें भेंट कीं।

सुल्तानपुर कोर्ट में पेशी पर आए राहुल 26 जुलाई 2024 को मिले थे रामचैत से

बता दें राहुल गांधी से रामचैत की मुलाकात बीते साल 26 जुलाई को उस समय हुई थी जब वो कोर्ट की पेशी में सुल्तानपुर आये थे। पांच मिनट की मुलाकात में राहुल ने उनका काम जाना परेशानी पूछी और मदद का वादा किया। इसके बाद ही रामचैत सुर्खियों में छा गए। राहुल गांधी ने अपना वादा निभाया और उन्हें हाईटेक मशीन व निर्माण सामग्री भी भेजी। मशहूर हो चुके रामचैत की अब आमदनी भी बढ़ी और काम भी।

रामचैत ने कहा- भैया की मुलाकात से सोना ही सोना हो गया

फिलहाल रामचैत और उनका कुनबा सोमवार की शाम दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर पहुंचा। राहुल ने गले लगाकर स्वागत किया। सोनिया गांधी आईं तो रामचैत ने उनके पैर छुए। बुआ जी कहकर उन्हें व प्रियंका गांधी को अपने हाथ से बनाई चप्पलें भेंट कीं। चाय नाश्ते के साथ हुई इस मुलाकात में रामचैत ने राहुल गांधी को बताया, उनकी दी गई सिलाई मशीन से अब वे ज्यादा चप्पलें बना रहे हैं। अब उनके पास दो दुकानें हो गई हैं। एक मुलाकात में भैया जी ने सोना ही सोना कर दिया। अगर उनका साथ पकड़ लेंगे तो क्या कर देंगे।

राहुल व प्रियंका ने दिए बिजनेस के टिप्स

इस पर राहुल गांधी ने भी कहा कि आपका जो हुनर है, उसमें पॉलिश लगानी है। ये जो मशीन है, उसका कैसे प्रयोग किया जाता है, ये पहले आपको सिखाएंगे। ये पहला कदम है। फिर दूसरा कदम, हाई क्वालिटी जूता कैसे बनाया जाता है। डिजाइन कैसे की जाती है। फिर तीसरा कदम, इसको बेचा कैसे जाता है। प्रियंका गांधी ने भी उनसे कहा मालूम है जो सबसे महंगे जूते होते हैं वो भी हाथ से ही बनाये जाते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *