नितिन द्विवेदी
पारा (लखनऊ), 26 नवंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के पारा क्षेत्र स्थित डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार देर रात बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा भीषण आग की चपेट में आ गई। अचानक उठीं लपटों से परिसर में अफरातफरी मच गई। आग ने कुछ ही मिनटों में बैंक में रखे सरकारी दस्तावेज, कंप्यूटर, प्लास्टिक उपकरण और फर्नीचर सहित कई महत्वपूर्ण सामान को राख में बदल दिया।
विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मियों ने आग देखकर शोर मचाया और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। खबर मिलते ही एफएसओ आलमबाग धर्मपाल तीन दमकल गाड़ियों और टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बैंक बंद होने और अंदर घने धुएं के कारण दमकलकर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। खिड़कियों के कांच तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया। बिजली आपूर्ति एहतियातन कटवा दी गई। धुएं के चलते कुछ कर्मचारियों की तबीयत भी बिगड़ गई।

करीब दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है। पारा पुलिस के मुताबिक बैंक मैनेजर हिमांशु कुकरेती ने घटना की सूचना दी है। सीसीटीवी फुटेज की जांच आगे की कार्रवाई का आधार बनेगी।
शुरुआती अनुमान के अनुसार करीब 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि स्ट्रांग रूम में रखी 6 लाख रुपये से अधिक की नकदी पूरी तरह सुरक्षित बताई जा रही है। आग के चलते बैंक का कामकाज अगले कुछ दिन तक बाधित रहेगा। ग्राहकों के लेनदेन पास की शाखा से निपटाए जाएंगे।






