एमएम खान
लखनऊ, 29 नवंबर 2025:
राजधानी में गोमती नगर स्थित संजीवनी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल व निगोहां स्थित बाबू सुन्दर सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। दोनों जगह लगभग 90 लोगो ने रक्त दान किया।

गोमतीनगर स्थित संजिवनी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में समाधान ग्रुप के परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विशेषज्ञ टीम डॉ. प्रफुल,मोहित सिंह एवं अकांक्षा सिंह की देखरेख में हुए इस शिविर में 50 से अधिक लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। संजीवनी हॉस्पिटल के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस तरह के कैंप न केवल समाज के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। हॉस्पिटल का ब्लड बैंक विभाग अपने उन्नत तकनीकी मानकों और सुरक्षित रक्त-संग्रह प्रक्रियाओं के लिए जाना जाता है। इस मौके पर दीपक सक्सेना,डॉ प्रियंका मोहम्मद कामिल, अनुराधा सिंह,राहुल चक्रवर्ती एवं अभिनव शर्मा आदि मौजूद रहे।
निगोहां स्थित बाबू सुन्दर सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज में एचडीएफसी बैंक द्वारा लगाए गए शिविर में छात्र छत्राओ ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रक्तदान करने के लिए जागरूक किया। शिविर में छात्र व शिक्षक समेत 40 लोगों ने रक्तदान किया। चिकित्सकों ने बताया कि रक्तदान करने से खून की कमी नहीं होती है। इसके अलावा अगर रक्त संबंधी कोई बीमारी भी होती है तो पता चल जाती है। शिविर में एचडीएफसी बैंक की ओर से संजय चटर्जी, रेहान, मोहम्मद अहमद, शुभम सिंह उपस्थित रहे। कॉलेज की ओर से उपाध्यक्ष रीना सिंह, ट्रस्टी सारिका सिंह,निदेशक डॉ धीरेंद्र कुमार, निदेशक डॉ आलोक कुमार शुक्ला , उप निदेशक अनिल कुमार सिंह, अनामिका मौर्य, विश्वजीत सिंह यादव उपस्थित रहे।






