लखनऊ, 1 दिसंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में आज उपभोक्ताओं को दिन में बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। बिजली विभाग की ओर से मरम्मत और सुधार कार्यों के कारण सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अलग-अलग समय पर आपूर्ति बाधित रहेगी।
बिजली अधिकारियों के अनुसार यह कटौती मरम्मत और सुधार कार्यों के चलते की जा रही है। इससे उपभोक्ताओं को बेहतर और निर्बाध बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराई जा सकेगी।
गोयल चौराहा उपकेंद्र से जुड़े अलीगंज कॉलोनी क्षेत्र के सेक्टर-एम, एन, आई और जे में आपूर्ति दिन में बंद रहेगी। इसके साथ ही पुरनिया उपकेंद्र से संचालित सेक्टर-सी और ई सहित आसपास के कई मोहल्लों में भी आपूर्ति सेवा प्रभावित रहने की संभावना है।
संबंधित अधिकारियों का कहना है कि निर्धारित समय में कार्य पूरा करने की पूरी कोशिश की जाएगी, ताकि उपभोक्ताओं को अतिरिक्त असुविधा का सामना न करना पड़े। बिजली कटौती को देखते हुए लोगों को सलाह दी गई है कि वे अपने जरूरी कार्य समय से निपटा लें। मोबाइल और आवश्यक उपकरणों को समय रहते चार्ज कर लें तथा आवश्यक बैकअप की व्यवस्था सुनिश्चित करें। पढ़िए पुरी खबर






