Lucknow City

ऑनलाइन अटेंडेंस का विरोध…ग्राम पंचायत अधिकारियों का सत्याग्रह शुरू, 5 दिसंबर को धरना

काकोरी ब्लॉक में जमा हुए ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के पदाधिकारी ने कहा कि सचिवों से गैर विभागीय कार्य भी करवाए जा रहे हैं

पंकज

काकोरी (लखनऊ), 1 दिसंबर 2025

राजधानी लखनऊ स्थित काकोरी ब्लॉक में ग्राम पंचायत अधिकारियों और ग्राम विकास अधिकारियों ने ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली लागू किए जाने के विरोध में शांतिपूर्ण सत्याग्रह शुरू कर दिया। ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ललित कुमार गौतम और अन्य पंचायत अधिकारियों ने बताया कि विभागीय समस्याओं का लंबे समय से समाधान नहीं होने के कारण उन्हें सांकेतिक आंदोलन करना पड़ रहा है।

काकोरी ब्लॉक में जमा हुए ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के पदाधिकारी ने कहा कि सचिवों से गैर विभागीय कार्य भी करवाए जा रहे हैं। प्रांतीय इकाई ने 11 नवंबर को निदेशक पंचायती राज को ज्ञापन देकर नई प्रणाली को तकनीकी रूप से कठिन और व्यवहारिक रूप से अनुपयोगी बताते हुए इसे स्थगित करने की मांग की थी। इसके अलावा ग्राम पंचायत अधिकारी संघ ने भी 10 नवंबर को पत्र देकर ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम को जमीनी स्तर पर अव्यवहारिक बताया था।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने 14 नवंबर को प्रमुख सचिव से बैठक बुलाकर समाधान निकालने का अनुरोध किया था।

चरणबद्ध आंदोलन के तहत 4 दिसंबर तक सभी अधिकारी काली पट्टी बांधकर अपना कार्य करेंगे वहीं 5 दिसंबर को काकोरी विकासखंड में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक धरना दिया जाएगा। इसके बाद खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को भेजा जाएगा। अगले चरण में अधिकारी जनपद और शासकीय व्हाट्सएप समूहों से स्वयं को अलग कर लेंगे, लेकिन सरकारी काम पहले की तरह जारी रहेगा।

10 दिसंबर को फिक्स्ड ट्रैवलिंग अलाउंस बढ़ाने और बाइक भत्ता देने की मांग रखी जाएगी। वहीं 15 दिसंबर को ई-ग्राम स्वराज पोर्टल की जटिलता दूर करने और एक सरल मोबाइल ऐप/वेबसाइट विकसित करने की मांग के समर्थन में सभी अधिकारी अपने इंटरनेट डोंगल विकासखंड कार्यालय में जमा करेंगे। पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button