Sitapur City

स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही…एक भी प्रसव नहीं कराए , 82 आशा कार्यकर्ताओं की होगी छुट्टी

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम ने सुनाया फैसला, उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा को 26 जनवरी के दिन सम्मानित करने का एलान भी किया

सीतापुर, 2 दिसंबर 2025:

कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने अक्टूबर महीने में शून्य प्रसव दर्ज करने वाली 82 आशा कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों की 46 और नगरीय क्षेत्र की 36 आशा शामिल हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि उत्कृष्ट काम करने वाली आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा और जो आशा सबसे अच्छा काम करेगी, उसे गणतंत्र दिवस पर विशेष सम्मान मिलेगा। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि बिना सीएमओ की अनुमति के मुख्यालय न छोड़ें, ऐसा करने पर कार्रवाई होगी।

सभी चिकित्साधिकारियों से कहा गया कि वे ईडीएल (इसेन्शियल ड्रग लिस्ट) के मुताबिक दवाओं की उपलब्धता का प्रमाण-पत्र दें। अस्पतालों की साफ-सफाई सुधारने, कर्मचारियों को निर्धारित यूनिफॉर्म में रहने, और चिकित्सकों को सुबह-शाम वार्ड निरीक्षण करने के निर्देश दिए। बेडशीट कलर कोड के अनुसार बिछाने और इसका फ्लैक्स अस्पताल में लगाने के आदेश भी दिए गए।

उन्होंने झोलाछाप उपचार करने वालों की सूची तैयार कर उन पर कार्रवाई करने को कहा। चिकित्साधिकारी यह भी प्रमाणपत्र देंगे कि उनके क्षेत्र में कोई झोलाछाप सक्रिय नहीं है। इसके अलावा, अवैध चिकित्सालयों की सूची बनाकर कार्रवाई, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को सुचारू रूप से चलाने, और फैमिली प्लानिंग, ई-कवच तथा आरसीएच पोर्टल पर सही तरीके से डाटा फीडिंग कराने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में सीडीओ प्रणता ऐश्वर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश कुमार सहित कई अफसर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button