एमएम खान
मोहनलालगंज, (लखनऊ) 2 दिसंबर 2025:
मोहनलालगंज क्षेत्र में अवैध डबल डेकर बसों का संचालन एक बार फिर बेखौफ तरीके से शुरू हो गया है। कनकहा चौकी से कुछ ही दूरी पर स्थित एक ढाबे को इन बस संचालकों ने अपना नया ‘गुप्त अड्डा’ बना लिया है। हैरानी की बात यह है कि यह सब पुलिस और परिवहन विभाग की नाक के नीचे हो रहा है, बावजूद इसके किसी भी तरह की कार्रवाई अब तक नहीं की गई है।
सूत्रों के अनुसार, इन डबल डेकर बसों के चालक व दलाल दूसरे राज्यों से आने वाले लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों को फोन कर कम किराए का लालच देते हैं। इसके बाद यात्रियों को भूसे की तरह ठूंसकर बसें हाईवे पर दौड़ाई जाती हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार के चलते रोजाना बड़ा हादसा होने का खतरा बना रहता है।
कुछ दिन पहले ही इसी तरह अवैध रूप से संचालित डबल डेकर बसें शहीद पथ और किसान पथ पर पलट गई थीं, जिन घटनाओं में कई यात्री घायल हुए थे। इन हादसों के बाद मोहनलालगंज में बनी-बंथरा रोड पर चल रहे डबल डेकर बस अड्डे को हटवा दिया गया था। लेकिन बस संचालकों ने तुरंत नया ठिकाना खोज लिया और रायबरेली-प्रयागराज हाईवे पर कनकहा पुलिस चौकी के पास स्थित ढाबे से संचालन फिर शुरू कर दिया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि बार-बार हादसे होने के बावजूद न तो परिवहन विभाग हरकत में आया है, न पुलिस। यही वजह है कि अवैध बस संचालकों के हौसले और बुलंद हो गए हैं। सवाल यह भी उठता है कि आखिर नियमों को खुलकर तोड़ने वाले इस धंधे को संरक्षण कौन दे रहा है।
क्षेत्रीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि इन अवैध बसों पर तुरंत रोक लगाई जाए और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि यात्रियों की जान जोखिम में न पड़े। मामले पर एसीपी विकास पांडेय ने कहा है मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।






