National

सीतापुर में भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से होमगार्ड की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

सीतापुर के सिधौली क्षेत्र में NH-30 पर तेज रफ्तार ट्रक ने ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड को पीछे से टक्कर मारकर कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई

सीतापुर, 3 दिसंबर 2025 :

यूपी के सीतापुर जिले के सिधौली कोतवाली क्षेत्र में NH-30 पर मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ड्यूटी पर जा रहे एक होमगार्ड की जान चली गई। निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार होमगार्ड सड़क पर जा गिरे और ट्रक उनके पैरों को कुचलता हुआ आगे निकल गया।

मृतक की पहचान लगभग 50 वर्षीय रामकिसुन, निवासी सटूल्लापुर मजरा सैर, थाना रामपुर कला, के रूप में हुई है। वे अटरिया थाने में तैनात थे और रात में सीओ आवास पर ड्यूटी करने जा रहे थे। भोजन लेकर वे बाइक से सिधौली की ओर बढ़ रहे थे। जैसे ही वे बस स्टॉप के पास हनुमान मंदिर के समीप सर्विस लेन में पहुंचे, तभी पीछे से आया तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर उनसे टकरा गया। हादसे के बाद चालक ट्रक वहीं छोड़कर फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल होमगार्ड को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी सिधौली कपूर कुमार और कोतवाली प्रभारी विजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, साक्ष्यों को एकत्र किया और ट्रक को कब्जे में ले लिया।

इस हादसे की खबर फैलते ही पुलिस विभाग और होमगार्ड संगठन में शोक की लहर दौड़ गई। अचानक हुई मौत से साथी कर्मी भी सदमे में हैं।कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button