खेल डेस्क, 4 दिसंबर 2025 :
बुधवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है। इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के शानदार शतकों की मदद से 50 ओवर में पांच विकेट पर 358 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने एडेन मार्करम के जबरदस्त सैकड़े और मैथ्यू ब्रिट्जके तथा डेवाल्ड ब्रेविस की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 49.2 ओवर में छह विकेट पर 362 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

दक्षिण अफ्रीका का तीसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज
दक्षिण अफ्रीका का यह वनडे इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा रन चेज है। इससे पहले टीम ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 372 रन और 2006 में 435 रन का विशाल लक्ष्य हासिल किया था। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका अब वनडे में 350+ रन का लक्ष्य तीन बार चेज करने वाली टीम बन गई है, जो भारत के बराबर है। रायपुर में किए गए 359 रन अब उनके 350+ सफल चेज की तीसरी एंट्री बन गए हैं।
खास लिस्ट में शामिल हुए कोहली-गायकवाड़ और मार्करम
इस रोमांचक मुकाबले में तीन बल्लेबाजों ने शतक जमाए। भारत के ऋतुराज गायकवाड़ ने 83 गेंदों पर 105 रन और विराट कोहली ने 93 गेंदों पर 102 रन की पारी खेली। यह कोहली का वनडे में 53वां और इंटरनेशनल करियर का 84वां शतक है। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एडेन मार्करम ने 98 गेंदों पर 110 रन बनाए। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह तीसरी बार हुआ है जब तीन बल्लेबाजों ने एक ही मैच में शतक लगाए।
भारत की पारी और कोहली-ऋतुराज की बड़ी साझेदारी
ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल जल्दी आउट हो गए, लेकिन कोहली और ऋतुराज ने तीसरे विकेट के लिए 195 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। दोनों के विकेट गिरने के बाद केएल राहुल ने 66 रन की नाबाद और रवींद्र जडेजा ने 24 रन की तेज पारी खेलकर भारत को 350 से ऊपर पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्को यानसेन ने दो विकेट, जबकि बर्गर और एनगिडी ने एक-एक सफलता ली।
ओपनर मार्करम का पहला शतक और दक्षिण अफ्रीकी पारी का रोमांच
359 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और क्विंटन डिकॉक जल्दी आउट हो गए। इसके बाद मार्करम ने कप्तान तेम्बा बावुमा के साथ शतकीय साझेदारी कर पारी को संभाला। बावुमा 46 रन बनाकर आउट हुए। ब्रिट्जके ने 68 और ब्रेविस ने 54 रन बनाकर टीम को जीत की राह पर बनाए रखा। अंत में कॉर्बिन बॉश 29 और केशव महाराज 10 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव और हर्षित राणा को एक-एक विकेट मिला।
दक्षिण अफ्रीका की यह जीत सीरीज को रोमांचक मोड़ पर ले आई है और अब फैंस को 6 दिसंबर के निर्णायक मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है।






