हरदोई, 4 दिसंबर 2025:
हरदोई जिले के बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के शिरोमनगर गांव में शराब के लिए 3000 रुपये न मिलने पर एक बेटे ने नशे की हालत में अपनी ही मां पर पहले घूंसे बरसाए फिर ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी। आरोपी बेटे संतोष उर्फ परेटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बताया गया संतोष देर रात घर लौटा और मां शकुंतला देवी से शराब खरीदने के लिए पैसे मांगने लगा। जब मां ने पैसे देने से इंकार किया तो वह भड़क गया और पहले मुक्कों से हमला किया। इसके बाद आंगन में पड़ी ईंट उठाकर शकुंतला देवी के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या की सूचना मृतका के छोटे बेटे अनिल कुमार ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अनिल की तहरीर पर आरोपी भाई संतोष के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में संतोष ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल ईंट का टुकड़ा भी बरामद कर लिया गया।
मृतका शकुंतला के पति अवध बिहारी अग्निहोत्री सीआरपीएफ में सिपाही थे, जिनका करीब दस वर्ष पहले निधन हो गया था। शकुंतला को हर माह 25 हजार रुपये पेंशन मिलती थी। घटना से एक दिन पहले ही उन्होंने बैंक से 13 हजार रुपये निकाले थे, जिस पर संतोष की निगाह थी। संतोष नशे का आदी था और उसकी हरकतों से परेशान होकर उसकी पत्नी गुड़िया तीन बेटों के साथ नोएडा में रहती है। संतोष पिछले पांच साल से मां के साथ ही गांव में रह रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।






