लखनऊ, 5 दिसंबर 2025:
सचिवालय प्रशासन ने एक्सेस कंट्रोल सिस्टम से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए अब उत्तर प्रदेश के सभी पीसीएस अधिकारियों को भी स्मार्ट कार्ड देने का फैसला किया है। पहले यह सुविधा केवल आईएएस अधिकारियों को और पीसीएस में सिर्फ वरिष्ठ अधिकारियों (12वें पे लेवल या 37400-67000 वेतनमान) तक सीमित थी।
नए प्रावधान के अनुसार पीसीएस संवर्ग के हर अधिकारी के लिए सेवानिवृत्ति तक वैध स्मार्ट कार्ड जारी किया जाएगा। विशेष सचिव गौरव शर्मा द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 2019 की व्यवस्था में संशोधन कर यह सुविधा सभी पीसीएस अधिकारियों को उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे सचिवालय के विभिन्न भवनों में प्रवेश, बैठकें और आधिकारिक आवाजाही सुगम हो जाएगी। नए नियम लागू होने के बाद पीसीएस अधिकारियों को सचिवालय परिसर में आने-जाने से जुड़ी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।






